देश में इस्पात की मांग 2024-25 तक बढ़कर 16 करोड़ टन पर पहुंचेगी : मंत्री

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:08 IST2021-11-15T19:08:17+5:302021-11-15T19:08:17+5:30

Steel demand in the country will increase to 160 million tonnes by 2024-25: Minister | देश में इस्पात की मांग 2024-25 तक बढ़कर 16 करोड़ टन पर पहुंचेगी : मंत्री

देश में इस्पात की मांग 2024-25 तक बढ़कर 16 करोड़ टन पर पहुंचेगी : मंत्री

नयी दिल्ली, 15 नवंबर देश में इस्पात की खपत वित्त वर्ष 2024-25 तक बढ़कर 16 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है।

केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को गुजरात के नर्मदा जिले में इस्पात पर सांसदों की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बैठक में मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश में तैयार इस्पात की कुल खपत 9.62 करोड़ टन थी। 2024-25 तक इसके बढ़कर 16 करोड़ टन पर पहुंच जाने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार देश में इस्पात उत्पादन क्षमता और मांग बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।’’

सिंह ने कहा कि सरकार ने हाल में 'गति शक्ति' मास्टर प्लान की घोषणा की है। इससे देश में इस्पात के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि देश के औद्योगिक विकास में इस्पात की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बुनियादी ढांचा, निर्माण, इंजीनियरिंग, पैकेजिंग, वाहन और रक्षा क्षेत्र में मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है। इस बैठक में कई सांसदों ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel demand in the country will increase to 160 million tonnes by 2024-25: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे