स्टालिन ने कोविड-19 वैक्सीन, दवाओं पर जीएसटी दर शून्य करने की रखी मांग

By भाषा | Published: May 13, 2021 08:31 PM2021-05-13T20:31:52+5:302021-05-13T20:31:52+5:30

Stalin demands Kovid-19 vaccine, zero GST rate on drugs | स्टालिन ने कोविड-19 वैक्सीन, दवाओं पर जीएसटी दर शून्य करने की रखी मांग

स्टालिन ने कोविड-19 वैक्सीन, दवाओं पर जीएसटी दर शून्य करने की रखी मांग

चेन्नई, 13 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 की वैक्सीन और दवाओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटा कर शून्य किए जाने की मांग की है।

उन्होंने मोदी को बृहस्पतिवार को लिखे एक पत्र में यह भी कहा है कि राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति का बकाया और चावल पर सब्सिडी का भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने केंद्र से राज्यों को तदर्थ अनुदान दिए जाने की भी मांग की है क्योंकि उनका कहना है कि ईधन पर अतिरिक्त प्रभार के पैसे में राज्यों का हिस्सा नहीं रखा गया है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने राज्यों को बाजार से उधार लेने पर लागू वर्तमान सीमा में एक प्रतिशत वृद्धि किए जाने की भी अपील की है। यह सीमा अभी राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के (एसजीडीपी) के तीन प्रतिशत के बराबर है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा लोगों के टीकाकरण और कोविड.19 के मरीजों के उचार के लिए खरीदी जानी वाली वैक्सीन और औषधियों पर जीएसटी घटा कर शून्य किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin demands Kovid-19 vaccine, zero GST rate on drugs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे