सोशल मीडिया कंपनियों ने इंटरनेट की चुनौतियो को दूर करने वाले नियमनों का स्वागत किया

By भाषा | Published: February 25, 2021 11:25 PM2021-02-25T23:25:18+5:302021-02-25T23:25:18+5:30

Social media companies welcome regulations that address the challenges of the Internet | सोशल मीडिया कंपनियों ने इंटरनेट की चुनौतियो को दूर करने वाले नियमनों का स्वागत किया

सोशल मीडिया कंपनियों ने इंटरनेट की चुनौतियो को दूर करने वाले नियमनों का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 25 फरवरी सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कहा है कि वह हमेशा से उन नियमनों का समर्थन करती रही है, जो ‘इंटरनेट पर कठिन चुनौतियों’ को हल करने के लिए दिशानिर्देश तय करते हैं। इसके साथ ही फेसबुक ने अपने मंच पर प्रयोगकर्ताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

फेसबुक ने कहा कि वह भारत के डिजिटल बदलाव के लिए काम करती रहेगी।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अभी प्रकाशित नये नियमों का सावधानी से अध्ययन करेंगे। मंत्री द्वारा देश में सोशल मीडिया के सकारात्मक योगदान के बयान की हम सराहना करते हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी उन नियमनों का स्वागत करती है जो आज इंटरनेट पर कड़ी चुनौतियों के लिए दिशानिर्देश तय करने में सहायक होंगे।

वहीं गूगल और ट्विटर ने बृहस्पतिवार को घोषित नए दिशानिर्देशों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सरकार ने सोशल मीडिया की निगरानी करने वाले नियमों को कड़ा किया है। स्ट्रीमिंग कंपनियों को अब लगातार आ रही सामग्री को तेजी से हटाना होगा। साथ ही शिकायत निपटान अधिकारी की नियुक्त करनी होगी और जांच में सहयोग देना होगा।

घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू ने कहा कि नए दिशानिर्देशों से मध्यवर्ती इकाइयों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने में मदद मिलेगी।

कू के प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं का एक छोटा वर्ग ही ऐसे पोस्ट डाल रहा है जो कानून के अनुरूप नहीं है। सोशल मीडिया दिशानिर्देशों से इस तरह की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी। इससे सभी सोशल मीडिया मंचों पर एक समान तरीके से ऐसी स्थिति से निपटा जा सकेगा। साथ ही इससे देश के ज्यादातर सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

एक अन्य उद्योग संगठन आईएएमएआई ने भी इन दिशानिर्देशों का स्वागत किया है। आईएएमएआई ने कहा कि इससे प्रयोगकर्ताओं की शिकायतों को प्रक्रियाबद्ध तरीके से सुलझाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social media companies welcome regulations that address the challenges of the Internet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे