सीतारमण कल बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ करेंगी बजट-पूर्व बैठकें

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:09 IST2021-12-15T21:09:00+5:302021-12-15T21:09:00+5:30

Sitharaman to hold pre-Budget meetings with infrastructure, financial sector experts tomorrow | सीतारमण कल बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ करेंगी बजट-पूर्व बैठकें

सीतारमण कल बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ करेंगी बजट-पूर्व बैठकें

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट-पूर्व विचार-विमर्श के क्रम में बृहस्पतिवार को बुनियादी ढांचा और वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न पक्षों के साथ अलग-अलग परामर्श बैठकें ‘ऑनलाइन’ होंगी।

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग, बुनियादी ढांचा और जलवायु क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ पूर्वाह्न और वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के विशेषज्ञों के साथ दोपहर में बैठक करेंगी।’’

यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री सीतारमण का चौथा बजट है। अगले वित्त वर्ष का बजट ऐसे समय पेश किया जाएगा जब कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman to hold pre-Budget meetings with infrastructure, financial sector experts tomorrow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे