2024 तक दोगुनी हो जायेगी जहाज पुनर्चक्रण क्षमता, 1.5 लाख रोजगार का होगा सृजन

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:47 IST2021-02-01T20:47:06+5:302021-02-01T20:47:06+5:30

Ship recycling capacity will double by 2024, 1.5 lakh jobs to be created | 2024 तक दोगुनी हो जायेगी जहाज पुनर्चक्रण क्षमता, 1.5 लाख रोजगार का होगा सृजन

2024 तक दोगुनी हो जायेगी जहाज पुनर्चक्रण क्षमता, 1.5 लाख रोजगार का होगा सृजन

नयी दिल्ली, एक फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि जहाजों के पुनर्चक्रण की क्षमता 2024 तक दोगुनी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यूरोप और जापान से अधिक जहाज लाने के प्रयास किये जायेंगे।

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इससे देश में 1.5 लाख रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यूरोप और जापान से अधिक जहाज यहां लाने के लिये प्रयास किये जायेंगे। पुनर्चक्रण क्षमता को करीब 45 लाख लाइट डिस्प्लेसमेंट टन (एलडीटी) से बढ़ाकर 2024 तक दोगुना किया जायेगा। इससे हमारे युवाओं के लिये रोजगार के डेढ़ लाख अवसर सृजित होने के अनुमान हैं।’’

भारत ने जहाजों का पुनर्चक्रण अधिनियम 2019 को लागू किया है और हांगकांग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को मान लिया है।

सीतारमण ने कहा कि कानून लागू होने के बाद गुजरात के अलंग में करीब 90 जहाज पुनर्चक्रण यार्ड को हांगकांग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अनुरूप प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में कहा कि भारत जहाज पुनर्चक्रण के वैश्विक कारोबार के कम से कम 50 प्रतिशत पर अधिपत्य जमाना चाहता है। अभी वैश्विक कारोबार में भारत की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ship recycling capacity will double by 2024, 1.5 lakh jobs to be created

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे