एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन छह प्रतिशत गिरा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:39 IST2021-11-15T18:39:32+5:302021-11-15T18:39:32+5:30

Shares of SJS Enterprises have a weak start, fall six percent on the first day | एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन छह प्रतिशत गिरा

एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन छह प्रतिशत गिरा

नयी दिल्ली, 15 नवंबर एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर की अपने कारोबार के पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 542 रुपये पर करीब छह प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 0.36 प्रतिशत के नुकसान के साथ 540 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 6.73 प्रतिशत टूटकर 505.50 रुपये पर आ गया। अंत में यह 5.93 प्रतिशत के नुकसान से 509.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 542 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद अंत में 5.86 प्रतिशत के नुकसान से 510.20 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी के 800 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 531 से 542 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of SJS Enterprises have a weak start, fall six percent on the first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे