Sensex zooms 622 points: लगातार दूसरे दिन तेजी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती

By भाषा | Published: May 20, 2020 06:22 PM2020-05-20T18:22:41+5:302020-05-20T18:22:41+5:30

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से घरेलू बाजार में मजबूती आयी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक उछलकर 30,818.61 अंक पर बंद हुआ।

Share market Sensex rises 622 points, HDFC up more than 5 percent | Sensex zooms 622 points: लगातार दूसरे दिन तेजी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती

सेंसेक्स 622 अंक का उछाल, एचडीएफसी में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी (photo-social media)

Highlightsबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक उछलकर 30,818.61 अंक पर बंद हुआ।सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से घरेलू बाजार में मजबूती आयी।

मुंबई: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक का छलांग लगाया।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से घरेलू बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 622.44 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,818.61 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,066.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है लेकिन कोविड-19 के मामले बढ़ने की रपटों से तेजी पर कुछ अंकुश लगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना वायरस प्रभावित अर्थव्यवस्था की मदद के लिये और उपायों की घोषणा से इनकार नहीं किये जाने से लिवाली गतविधियां तेज हुई।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 5.92 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, एल एंड टी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा में भी तेजी रही। दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल चार.... इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कार्प, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स नुकसान में रहें। इनमें 2.85 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च के अध्यक्ष पारस बोथरा ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार स्थिर खुला लेकिन बाद में चौतरफा लिवाली से इसमें तेजी आयी।

वित्त मंत्री की तरफ से इस सकारात्मक बयान से बाजार को संभवत: गति मिली कि वह उद्योग के साथ हैं और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यथासंभव और कदम उठये जाएंगे। इसका मतलब है कि कुछ और प्रोत्साहन आ सकता है।’’ कोरोना वायरस के कुछ टीकों के परीक्षण को लेकर मीडिया रिपोर्ट में संदेह जताये जाने से दुनिया के ज्यादातर बाजारों में नरम रुख रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल लाभ में जबकि शंघाई नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.24 प्रतिशत बढ़कर 35.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1.06 लाख पहुंच गयी जबकि 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 48.97 लाख पहुंच गयी जबकि 3.23 लाख लोगों की मौत हुई है। 

 

 

Web Title: Share market Sensex rises 622 points, HDFC up more than 5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे