Share Market: सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए, शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2024 05:54 PM2024-12-03T17:54:45+5:302024-12-03T17:54:45+5:30

Share Market: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए।

Share Market Continues Rise for third day sensex rises 597 points | Share Market: सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए, शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी

Share Market: सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए, शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी

Share Market: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 701.02 अंक बढ़कर 80,949.10 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 181.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "सकारात्मक वैश्विक धारणा के बीच घरेलू सूचकांकों ने मजबूती का रुख कायम रखा।

निवेशक अब संभावित वृद्धि कारकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनका मानना है कि कमजोर आर्थिक आंकड़े कंपनियों के लचर तिमाही नतीजों में पहले ही नजर आ चुके हैं।" भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के पहले बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। इसके अलावा धातु खंड के शेयर भी आयात शुल्क बढ़ने और चीन के अनुकूल विनिर्माण आंकड़ों की वजह से बढ़त में रहे। छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मालकैप सूचकांक 1.03 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक में 0.92 प्रतिशत की बढ़त रही।क्षेत्रवार सूचकांकों में सेवा खंड 2.13 प्रतिशत चढ़ा जबकि जनकेंद्रित सेवा खंड में 1.41 प्रतिशत और औद्योगिक खंड 1.36 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में 2,740 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,219 शेयर गिरावट पर रहे और 108 अन्य अपरिवर्तित बने रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अधिकांश अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 238.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 445.29 अंक चढ़कर 80,248.08 और निफ्टी 144.95 अंक बढ़कर 24,276.05 पर बंद हुआ था।

English summary :
Share Market Continues Rise for third day sensex rises 597 points


Web Title: Share Market Continues Rise for third day sensex rises 597 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे