इस वजह से लगातार 9वें दिन शेयर बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 34,395 अंक पर पहुंचा 

By भाषा | Published: April 17, 2018 07:12 PM2018-04-17T19:12:18+5:302018-04-17T19:12:18+5:30

मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान लगाया है कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा। इससे कृषि उत्पादन बढ़ने और बारिश पर निर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

sensex reached 34395 point today | इस वजह से लगातार 9वें दिन शेयर बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 34,395 अंक पर पहुंचा 

इस वजह से लगातार 9वें दिन शेयर बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 34,395 अंक पर पहुंचा 

नई दिल्ली, 17 अप्रैलः मानसून सामान्य रहने के अनुमान और यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक रुख से बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार नौवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 34,395 अंक पर पहुंच गया। यह सितंबर, 2014 के बाद सेंसेक्स में तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है। 

मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान लगाया है कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा। इससे कृषि उत्पादन बढ़ने और बारिश पर निर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरों ने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के बाद धारणा मजबूत हुई है। 

बिजली , रीयल्टी , एफएमसीजी , टिकाऊ उपभोक्ता सामान , धातु , बुनियादी ढांचा , पीएसयू और तेल एवं गैस तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। वहीं दूसरी ओर आईटी , प्रौद्योगिकी , स्वास्थ्य सेवा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 34,434.14 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। हालांकि , उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में 34,229.83 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 89.63 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ से 34,395.06 अंक पर बंद हुआ , जो 26 फरवरी के बाद इसका शीर्ष स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 34,445.75 अंक पर बंद हुआ था। पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स 1,286.36 अंक चढ़ा है। 

इसी तर्ज पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.35 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,548.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,560.45 से 10,495.65 अंक के दायरे में रहा। 

कल अक्षय तृतीया से पहले आभूषण कंपनियों के शेयर चमक में रहे। इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 308.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 28.97 करोड़ रुपये की बिकवाली की। 

Web Title: sensex reached 34395 point today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे