सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी 13,100 अंक से फिसला

By भाषा | Published: December 2, 2020 09:58 AM2020-12-02T09:58:44+5:302020-12-02T09:58:44+5:30

Sensex lost 60 points in early trade, Nifty slipped by 13,100 points | सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी 13,100 अंक से फिसला

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी 13,100 अंक से फिसला

मुंबई, दो दिसंबर वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद बिकवाली का सिलसिला चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60.37 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 44,595.07 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.30 अंक या 0.12 प्रतिशत टूटकर 13,093.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेसेक्स की कपंनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 0.74 प्रतिशत नीचे आया। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी नुकसान में थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 1.49 प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे।

बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 505.72 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,655.44 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 140.10 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 13,109.05 अंक पर बंद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex lost 60 points in early trade, Nifty slipped by 13,100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे