सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 62 हजार के पार, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: October 19, 2021 10:12 IST2021-10-19T10:12:39+5:302021-10-19T10:12:39+5:30

Sensex climbs 400 points above 62 thousand, Nifty sets new record | सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 62 हजार के पार, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 62 हजार के पार, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई, 19 अक्टूबर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक चढ़कर 62,000 अंक के पार पहुंच गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक ने 62,159.78 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 357.88 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 62,123.47 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.05 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,578.10 पर पहुंच गया। सूचकांक ने शुरुआती सौदों में 18,604.45 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एलएंडटी में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 18,477.05 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 512.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी गिरकर 84.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex climbs 400 points above 62 thousand, Nifty sets new record

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे