शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी रही

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2023 07:21 PM2023-09-15T19:21:20+5:302023-09-15T19:22:26+5:30

सेंसेक्स 319.63 अंक यानी 0.47 प्रतिशत उछलकर 67,838.63 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 89.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 20,192.35 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ।

Sensex and the Nifty hit their fresh record highs Sensex and the Nifty hit their fresh record highs | शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी रही

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा

Next
Highlightsशेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहासेंसेक्स और निफ्टी अब तक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी रही

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी रही। कारोबारियों के मुताबिक, दूरसंचार, वाहन एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से बाजार एक और दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में लगातार 11वें दिन तेजी रही। सेंसेक्स 319.63 अंक यानी 0.47 प्रतिशत उछलकर 67,838.63 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 408.23 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 67,927.23 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 89.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 20,192.35 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 20,222.45 के रिकॉर्ड स्तर तक गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स ने लगातार 11वें कारोबारी सत्र में तेजी बनाए रखी जो अक्टूबर, 2007 के बाद इस सूचकांक में तेजी का सबसे लंबा दौर है।" 

इसके साथ ही सेंसेक्स ने इस कारोबारी सप्ताह में कुल 1,239.72 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जबकि निफ्टी ने इस अवधि में 372.4 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की तेजी हासिल की। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "घरेलू शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों की राह पर चलते हुए तेजी का रुख दिखाया। चीन एवं अमेरिका के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के दर वृद्धि का सिलसिला थमने की उम्मीद से इसे बल मिला।" 

तेजी के बीच सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल सर्वाधिक 2.37 प्रतिशत चढ़ गई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक और नेस्ले के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.09 प्रतिशत की बढ़त रही। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) एक बार फिर खरीदार बन गए हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 294.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा। यूरोपीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 93.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "मजबूत त्योहारी मांग और मजबूत सौदों की उम्मीद में वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में नए सिरे से खरीदारी आने से बाजार एक नई दिशा में जाता दिख रहा है। चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों एवं प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद ने वैश्विक बाजारों में उम्मीद को बढ़ा दिया है।" नायर के मुताबिक, जहां यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने घटती मुद्रास्फीति के कारण नीतिगत दरों में ठहराव का संकेत दिया है वहीं निवेशकों को अब अमेरिका, ब्रिटेन एवं जापान के केंद्रीय बैंकों की नीतिगत घोषणाओं का इंतजार है।

Web Title: Sensex and the Nifty hit their fresh record highs Sensex and the Nifty hit their fresh record highs

कारोबार से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे