नए साल से पहले एसबीआई ने दिया झटका, इन ग्राहकों की बढ़ी ईएमआई, जानें क्या होगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2021 15:23 IST2021-12-17T15:22:31+5:302021-12-17T15:23:29+5:30

SBI increases base rates, interest rates: इस फैसले से जनवरी 2019 के बाद से ऋण लेने वालों पर असर नहीं पडे़गा लेकिन उससे पहले ऋण लेने वाले लोग प्रभावित होंगे।

SBI increases base rates, interest rates hikes 0-1% increase revised base rate is 7-55 per cent 2019 | नए साल से पहले एसबीआई ने दिया झटका, इन ग्राहकों की बढ़ी ईएमआई, जानें क्या होगा असर

रिजर्व बैंक ने अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति में रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया।

Highlightsनई दर 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है। जनवरी 2019 से रेपो दर से जुड़ी बाहरी मानक उधार दर (ईबीएलआर) को अपनाया है।ईबीएलआर दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह दर भारतीय रिजर्व बैंक की मानक ब्याज दर में बदलाव के साथ बदल जाती है।

SBI increases base rates, interest rates:  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मानक उधारी दर या आधार दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गयी जानकारी के अनुसार, वृद्धि के साथ संशोधित आधार दर 7.55 प्रतिशत है।

नई दर 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है। इस फैसले से जनवरी 2019 के बाद से ऋण लेने वालों पर असर नहीं पडे़गा लेकिन उससे पहले ऋण लेने वाले लोग प्रभावित होंगे। एसबीआई ने जनवरी 2019 से रेपो दर से जुड़ी बाहरी मानक उधार दर (ईबीएलआर) को अपनाया है।

ईबीएलआर दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह दर भारतीय रिजर्व बैंक की मानक ब्याज दर में बदलाव के साथ बदल जाती है। रिजर्व बैंक ने अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति में रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया। केंद्रीय बैंक ने लगातार नौवीं बार यह स्थिति बनाए रखी।

एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने बुधवार को सुबह शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने आईपीओ के जरिये एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाशने की मंजूरी दे दी है।

एसबीआई ने कहा कि इस प्रस्ताव को हालांकि अभी सभी नियामकों से मंजूरी मिलनी बाकी है। एसबीआई फंड मैनेजमेंट दरअसल एसबीआई और एएमयूएनडीआई (फ्रांस) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह विश्व की प्रमुख फंड प्रबंधन कंपनियों में से एक है। एसबीआई म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एएमयूएनडीआई ने अप्रैल 2011 में एसबीआई फंड मैनेजमेंट में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। वही एसबीआई की इसमें 63 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

एसबीआई, भारतीय सेना ने करार का नवीकरण किया

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भारतीय सेना के साथ अपने समझौता ज्ञापन (एमओयू) का नवीनीकरण किया है। इसमें बैंक अपनी रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी) योजना के तहत सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सेना कर्मियों को विशेष रूप से तैयार किए गए लाभों की पेशकश करता है। एमओयू के तहत बैंक मानार्थ व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर, ड्यूटी के दौरान मृत्यु के मामले में अतिरिक्त कवर और स्थायी पूर्ण विकलांगता / आंशिक विकलांगता कवर प्रदान करता है।

बैंक ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत सेनाकर्मी की मृत्यु पर उनके बच्चों की शिक्षा और लड़की की शादी के लिए भी समर्थन उपलब्ध कराया जाता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘एसबीआई अपने रक्षा वेतन पैकेज के माध्यम से सेना कर्मियों को कई तरह के लाभों की पेशकश कर रहा है। यह योजना उन्हें और उनके परिवार को बैंकिंग सुविधाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करती है।’’

Web Title: SBI increases base rates, interest rates hikes 0-1% increase revised base rate is 7-55 per cent 2019

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे