एसबीआई कार्ड ने पूर्व सीईओ तिवारी को बोर्ड में निदेशक बनाया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:25 IST2021-04-05T22:25:22+5:302021-04-05T22:25:22+5:30

SBI Card appoints former CEO Tiwari as director on the board | एसबीआई कार्ड ने पूर्व सीईओ तिवारी को बोर्ड में निदेशक बनाया

एसबीआई कार्ड ने पूर्व सीईओ तिवारी को बोर्ड में निदेशक बनाया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल एसबीआई काड्र्स एण्ड पेमेंट सविर्सिज (एसबीआई कार्ड) ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्व एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से अपने बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया है।

एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजार को बताया कि सोमवार (पांच अप्रैल 2021) को हुई बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने अश्विनी कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से कंपनी के नामित निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है।

तिवारी इस समय एसबीआई कार्ड की मूल कंपनी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रबंध निदेशक हैं। निदेशक मंडल ने इसके साथ ही अन्र्स्ट एण्ड यंग एलएलपी (ईवाई) की कंपनी के 2021- 22 के लिये आंतरिक लेखापरीक्षक के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI Card appoints former CEO Tiwari as director on the board

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे