सफायर फूड्स का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:32 IST2021-11-18T18:32:45+5:302021-11-18T18:32:45+5:30

Sapphire Foods stock up 4% on first day | सफायर फूड्स का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत चढ़ा

सफायर फूड्स का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को 1,180 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बाद में कंपनी का शेयर चार प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ।

केएफसी और पिज्जा हट श्रृंखला का संचालन करने वाली कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में इसका निर्गम मूल्य 1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 11.10 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 1,311 रुपये के भाव पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 17.25 फीसदी तक बढ़ गया, लेकिन अंत में 3.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,216.05 रुपये पर बंद हुआ।

वही एनएसई पर कंपनी का शेयर 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,350 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में चार प्रतिशत की बढ़त रखते हुए 1,227.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी के आईपीओ को पिछले सप्ताह आवेदन के अंतिम दिन 6.62 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 2,073 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sapphire Foods stock up 4% on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे