सेल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए की 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:54 IST2021-11-17T19:54:53+5:302021-11-17T19:54:53+5:30

SAIL supplies 50,000 tonnes of steel for Purvanchal Express | सेल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए की 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति

सेल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए की 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति

नयी दिल्ली, 17 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 50,000 टन इस्पात की आपूर्ति की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जोड़ता है।

सेल ने एक बयान में कहा, "हमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 48,200 टन इस्पात की आपूर्ति की है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।"

कंपनी ने बताया कि परियोजना के लिए इस्पात के अलावा सरिया और इस्पात के अन्य उत्पाद समेत प्लेट्स की भी आपूर्ति की है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बीच सड़क संपर्क में काफी सुधार करेगा।

सेल ने इससे पहले ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, अटल टनल, बोगीबील और ढोला सादिया ब्रिज जैसी परियोजनाओं के लिए भी इस्पात की आपूर्ति की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAIL supplies 50,000 tonnes of steel for Purvanchal Express

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे