Russia Ukraine War: तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को पार, 7 साल में उच्चतम स्तर पर, विमान ईंधन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 1, 2022 08:58 PM2022-03-01T20:58:19+5:302022-03-01T21:00:09+5:30

Russia Ukraine War: विमान ईंधन की कीमतों में मंगलवार को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

Russia Ukraine War Oil prices seven-year high exceeding $100 per barrel Record increase in aircraft fuel | Russia Ukraine War: तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को पार, 7 साल में उच्चतम स्तर पर, विमान ईंधन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

इस साल विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में यह पांचवीं बढ़ोतरी है।

Highlights100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गया।पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 116वें दिन स्थिर बनी रहीं। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Russia Ukraine War: रूस के यूक्रेन पर हमले में तेजी के साथ कच्चे तेल का दाम फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर लगायी गयी आर्थिक पाबंदियों के बाद तेल के दाम में फिर से तेजी आयी और यह 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही देश में विमान ईंधन की कीमतों में मंगलवार को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते इस साल विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में यह पांचवीं बढ़ोतरी है।

दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 116वें दिन स्थिर बनी रहीं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 3,010.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.22 प्रतिशत बढ़कर 93,530.66 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

Web Title: Russia Ukraine War Oil prices seven-year high exceeding $100 per barrel Record increase in aircraft fuel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे