डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर

By भाषा | Updated: October 22, 2021 17:01 IST2021-10-22T17:01:04+5:302021-10-22T17:01:04+5:30

Rupee weakens by three paise against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर

मुंबई, 22 अक्टूबर कच्चा तेल कीमत के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया महज तीन पैसे कमजोर होकर 74.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.82 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.69 से 74.94 रुपये के दायरे में रहा। अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे के नुकसान से 74.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया मामूली एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

वैश्विक मानक माने जाने वाले, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.97 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत घटकर 93.60 रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee weakens by three paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे