रुपया तीन पैसे फिसलकर 75.46 प्रति डॉलर पर बंद
By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:49 IST2021-12-09T17:49:05+5:302021-12-09T17:49:05+5:30

रुपया तीन पैसे फिसलकर 75.46 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, नौ दिसंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे फिसलकर 75.53 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के नये स्वरूप का अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों के बारे में चिंता बढ़ने के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी होने से भी निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.45 पर खुला। लेकिन रुपये का आरंभिक लाभ तत्काल बाद लुप्त हो गया और यह 75.58 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 75.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पूर्व बुधवार को रुपया करीब दो माह के निम्न स्तर 75.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.08 हो गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.47 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 157.45 अंक की तेजी के साथ 58,807.13 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 579.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।