रुपये में डालर के मुकाबले 30 पैसे चढ़ कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

By भाषा | Updated: April 28, 2021 21:06 IST2021-04-28T21:06:57+5:302021-04-28T21:06:57+5:30

Rupee rises 30 paise to two-week high against dollar | रुपये में डालर के मुकाबले 30 पैसे चढ़ कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

रुपये में डालर के मुकाबले 30 पैसे चढ़ कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई, 28 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी के बीच डालर के साथ रुपये की विनिमय दर में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। बुधवार को रुपया 30 पैसे की तेजी के साथ करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 74.36 प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मविनिमय बाजार 74.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन में डालर 74.29 से 74.50 रुपये के बीच रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद से 30 पैसे मजबूत हो 74.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुयी।

पिछले दिन बाजार 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक,सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में जोखिम सहने की क्षमता बढ़ने से भारतीय रुपये में सुधार आया। लेकिन डॉलर के अन्य मुद्राओं के समक्ष मजबूत होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की स्थानीय बाजार में बिकवाली के जोर से रुपये की तेजी पर अंकुश लगा।’’

इस बीच, छह मुद्राओं के बीच डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.03 हो गया।

वैश्विक कच्चातेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत मजबूत हो 66.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 789.70 अंकों की तेजी के साथ 49,733.84 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,454.75 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises 30 paise to two-week high against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे