रुपया शुरुआत में छह पैसे प्रति डालर मजबूत

By भाषा | Updated: March 22, 2021 14:36 IST2021-03-22T14:36:55+5:302021-03-22T14:36:55+5:30

Rupee initially strengthened by six paise per dollar | रुपया शुरुआत में छह पैसे प्रति डालर मजबूत

रुपया शुरुआत में छह पैसे प्रति डालर मजबूत

मंबई, 22 मार्च विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले शुरुआत में छह पैसे तेज हो गया था। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहने तथा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के और नरम पड़ने से रुपये को बल मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय शेयर बाजार की शुरुआत नरम रहने से रुपए की बढ़त कुछ सीमित हुई।

अंतर-बैंक विदेशी विदेशी विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 72.47 पर मजबूत खुलने के बाद सुधर कर 72.46 पर चल रही थी। यह पिछले बंद की तुलना में रुपये में 6 पैसे प्रति डालर की मजबूती दर्शाता है। पिछले कारोबारी दिवस में रुपया-डालर विनिमय दर 72.52 पर बंद हुई थी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के साथ डालर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.08 प्रतिशत सुधर कर 91.99 अंक पर था।

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.39 प्रतिशत और नीचे खिसक कर 64.28 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार में 1,418.43 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee initially strengthened by six paise per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे