विदेशीमुद्रा निकासी से रुपया 32 पैसे लुढ़ककर एक सप्ताह के निम्न स्तर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: September 7, 2021 22:11 IST2021-09-07T22:11:27+5:302021-09-07T22:11:27+5:30

Rupee depreciates 32 paise at one-week low of Rs 73.42 per dollar on forex withdrawal | विदेशीमुद्रा निकासी से रुपया 32 पैसे लुढ़ककर एक सप्ताह के निम्न स्तर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

विदेशीमुद्रा निकासी से रुपया 32 पैसे लुढ़ककर एक सप्ताह के निम्न स्तर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, सात सितंबर विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा कंपनियों और आयातकों की डॉलर लिवाली बढ़ने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे गिरकर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि रुपये में गिरावट अन्य एशियाई एवं उभरते बाजार की मुद्राओं में आई गिरावट के अनुरूप थी। विदेशी मुद्रा निकासी किये जाने से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.12 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 73.44 रुपये प्रति डालर तक नीचे चला गया। रुपया अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में 32 पैसे लुढ़ककर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 27 अगस्त के बाद का सबसे कमजोर बंद स्तर है।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद और डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में करेंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स विभाग के डीवीपी अनिंद्य बनर्जी ने डॉलर की बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों की मांग को रुपये की गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 92.23 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.01 प्रतिशत घटकर 72.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates 32 paise at one-week low of Rs 73.42 per dollar on forex withdrawal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे