रुपये में चार दिन से जारी गिरावट थमी, डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़ा

By भाषा | Published: November 13, 2020 09:32 PM2020-11-13T21:32:01+5:302020-11-13T21:32:01+5:30

Rupee continues to decline for four days, marginally up against dollar | रुपये में चार दिन से जारी गिरावट थमी, डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़ा

रुपये में चार दिन से जारी गिरावट थमी, डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़ा

मुंबई, 13 नवंबर रुपये में चार सत्र से चली आ रही गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने से रुपये को समर्थन मिला और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे मजबूती के साथ 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

हालांकि, बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग से भारतीय रुपये पर दबाव बना रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.63 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.47 रुपये के उच्च स्तर और 74.71 रुपये के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे मजबूत होकर 74.62 पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर हालांकि, रुपये में 54 पैसे अथवा 0.72 प्रतिशत की गिरावट रही है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत गिरकर 92.82 रह गया।

वैश्विक तेल मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.60 प्रतिशत गिरकर 43.27 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee continues to decline for four days, marginally up against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे