रुपया 74.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:55 IST2021-11-15T19:55:30+5:302021-11-15T19:55:30+5:30

Rupee closes almost stable at 74.46 per dollar | रुपया 74.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद

रुपया 74.46 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद

मुंबई, 15 नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 74.46 प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

हालांकि, बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने से रुपये को कुछ समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.38 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान रुपये में 74.31 से लेकर 74.50 रुपये के दायरे में घटबढ़ हुई। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया मात्र एक पैसे की गिरावट के साथ 74.46 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। रुपये का पिछले शुक्रवार को बंद भाव 74.45 रुपये प्रति डॉलर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 32.02 अंक की तेजी के साथ 60,718.71 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 95.06 रह गया।

कोटक सिक्योरिटीज में करेंसी डेरिवेटिव्स एंड ब्याज दर डेरिवेटिव्स के उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने कहा, "इस कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान हमें हाजिर बाजार में 74.20 और 74.75 की मूल्य सीमा रहने की उम्मीद हैं।"

इस बीच, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में पांच महीने के उच्च स्तर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई।

मोतीलाल ओस्वाल सर्विसेज के फॉरेक्स और सर्राफा विश्लेषक के गौरांग सोमैया ने कहा, "रुपया एक सपाट रुख के साथ खुला, लेकिन सत्र के उत्तरार्ध में मुद्रास्फीति में तेजी आने के बाद इसमें गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee closes almost stable at 74.46 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे