रिजर्व बैंक यूनियन की वेतन संशोधन में देरी को लेकर 30 नवंबर को सामूहिक अवकाश की चेतावनी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:53 IST2021-11-15T21:53:16+5:302021-11-15T21:53:16+5:30

Reserve Bank Union's warning of mass holiday on November 30 for delay in wage revision | रिजर्व बैंक यूनियन की वेतन संशोधन में देरी को लेकर 30 नवंबर को सामूहिक अवकाश की चेतावनी

रिजर्व बैंक यूनियन की वेतन संशोधन में देरी को लेकर 30 नवंबर को सामूहिक अवकाश की चेतावनी

मुंबई, 15 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेतन संशोधन में देरी के विरोध में 30 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है।

केंद्रीय बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के यूनाइटेड फोरम ने गवर्नर शक्तिकांत दास को भी पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

फोरम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले चार साल या उससे अधिक समय से लंबित कर्मचारियों के वेतन संशोधन जैसे अत्यधिक संवेदनशील मामले पर केंद्रीय बैंक की मनमानी का कड़ा विरोध करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।’’

संगठन ने कहा कि मौजूदा वेतन समझौते के तहत आने वाले सभी कर्मचारी 30 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगे।

फोरम में चार यूनियन शामिल हैं - अखिल भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी संघ (एआईआरबीईए), अखिल भारतीय रिजर्व बैंक श्रमिक संघ (एआईआरबीडब्ल्यूएफ), भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी संघ (आरबीआईओए) और अखिल भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी संघ (एआईआरबीओए)।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank Union's warning of mass holiday on November 30 for delay in wage revision

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे