रिजर्व बैंक को अंदेशा, राजकोषीय घाटे का 6.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:56 IST2021-12-29T21:56:11+5:302021-12-29T21:56:11+5:30

Reserve Bank fears that the target of 6.8 percent of fiscal deficit will not be achieved | रिजर्व बैंक को अंदेशा, राजकोषीय घाटे का 6.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा

रिजर्व बैंक को अंदेशा, राजकोषीय घाटे का 6.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा

मुंबई, 29 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आशंका जताई है कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल होना मुश्किल है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 प्रतिशत तक सीमित रखने का बजट लक्ष्य रखा है, लेकिन केंद्रीय बैंक का मानना है कि यह इससे अधिक रहेगा।

आरबीआई ने शुद्ध रूप से कर राजस्व अबतक 83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10.53 लाख करोड़ रुपये पहुंचने के बावजूद 3.73 लाख करोड़ रुपये की दूसरे अनुपूरक अनुदान मांग को देखते हुए यह अंदेशा जताया है।

सरकार ने 2021-22 के बजट में 34.83 लाख करोड़ रुपये के कुल व्यय का निर्धारण किया है। यह जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 6.8 प्रतिशत है।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा कि सरकार का शुद्ध कर राजस्व अक्टूबर, 2020 के 5,75,697 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021 में अक्टूबर तक 10,53,135 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह सालाना आधार पर 82.93 प्रतिशत अधिक है। वहीं कुल व्यय इस दौरान केवल 9.95 प्रतिशत बढ़ा है। बुनियादी ढांचे की अगुवाई में कुल व्यय अक्टूबर, 2021 तक 18,26,725 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 16,61,454 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल कर राजस्व इस साल अक्टूबर तक 55.79 प्रतिशत बढ़कर 13,64,101 करोड़ रुपये रहा जो अक्टूबर, 2020 में 8,75,591 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर तक सरकार के सभी घाटे में (सकल राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा और राजस्व घाटा) सालाना आधार के साथ-साथ महामारी-पूर्व स्तर से सुधार के संकेत हैं। मजबूत वृद्धि के साथ सकल कर राजस्व बेहतर है।

रिपोर्ट में आगाह करते हुए कहा गया है, ‘‘लेकिन दिसंबर में पेश 3.73 लाख करोड़ रुपये की दूसरे अनुपूरक अनुदान मांग को देखते हुए राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 6.8 प्रतिशत पर रखने के लक्ष्य पर दबाव पड़ सकता है।’’

राजकोषीय घाटा अक्टूबर, 2021 में 5,47,026 करोड़ रुपये रहा, जो लक्ष्य का 42.61 प्रतिशत है। यह पिछले साल अक्टूबर में 9,53,154 करोड़ रुपये था। वहीं राजस्व घाटा 3,13,478 करोड़ रुपये रहा, जो लक्ष्य का 59.40 प्रतिशत है। जबकि पिछले साल यह 7,72,196 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सकल सरकारी उधारी का आकार उस गति से आगे बढ़ा है जिससे यह पता चलता है कि बजट अनुमानों का पालन किया जाएगा, लेकिन सरकार की देनदारी दायित्व में आगे महत्वपूर्ण वृद्धि के संकेत हैं। इसका मतलब है कि राजकोषीय मजबूती के बावजूद सकल उधारी ऊंची रह सकती है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 3.73 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च की मंजूरी को लेकर इस महीने संसद में दूसरा अनुपूरक अनुदान मांग पेश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank fears that the target of 6.8 percent of fiscal deficit will not be achieved

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे