रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से कोटक बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 14, 2020 23:35 IST2020-12-14T23:35:48+5:302020-12-14T23:35:48+5:30

Reserve Bank approves appointment of Uday Kotak again as Managing Director of Kotak Bank | रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से कोटक बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी

रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से कोटक बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से तीन साल के लिये बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

बैंक नियामक ने अंशकालिक चेयरमैन प्रकाश आप्टे को तीन साल के लिये अंशकालिक चेयरमैन नियुक्त किये जाने को भी मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 14 दिसंबर, 2020 के अपने पत्र के जरिये अंशकालिक चेयरमैन के रूप में प्रकाश आप्टे, प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर उदय कोटक तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर दीपक गुप्ता को तीन साल के लिये पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी पुनर्नियुक्ति एक जनवरी, 2021 से प्रभाव में आएगी।’’

उल्लेखनीय है कि बैंक के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने क्रमश: 13 मई, 2020 और 18 अगस्त, 2020 को इन पदों पर फिर से नियुक्ति को मजूरी दे दी थी जो आरबीआई की अनुमति पर निर्भर थी।

उदय कोटक बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक हैं। जबकि आप्टे को 20 जुलाई, 2018 से 31 दिसंबर, 2020 तक के लिये अंशकालिक चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank approves appointment of Uday Kotak again as Managing Director of Kotak Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे