Reliance AGM: मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा, पुत्र आकाश और अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि के निदेशक मंडल में शामिल, जानें बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 28, 2023 02:53 PM2023-08-28T14:53:10+5:302023-08-28T14:54:42+5:30

Reliance AGM: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है।

Reliance AGM jio mukesh Ambani scions Isha, Akash and Anant appointed on board of Reliance Industries Ltd Company filing see video | Reliance AGM: मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा, पुत्र आकाश और अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि के निदेशक मंडल में शामिल, जानें बड़ी बातें

Reliance AGM: मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा, पुत्र आकाश और अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि के निदेशक मंडल में शामिल, जानें बड़ी बातें

Highlightsभारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है।उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया।

Reliance AGM: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को बड़ी घोषणा कर दी। मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार योजना आगे बढ़ाई है। पुत्री ईशा, पुत्र आकाश और अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि के निदेशक मंडल में शामिल हो गए। जियो एयर फाइबर (Jio AirFibre) गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को लॉन्च होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपनी उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा (एजीएम) से पहले हुई। इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गयी।

पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे। इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया।

Web Title: Reliance AGM jio mukesh Ambani scions Isha, Akash and Anant appointed on board of Reliance Industries Ltd Company filing see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे