आरबीआई की नीतिगत कार्रवाई में बारीकी जरूरी, ये एकतरफा नहीं हो सकती: दास

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:32 IST2021-08-06T18:32:15+5:302021-08-06T18:32:15+5:30

RBI's policy action needs granularity, it cannot be one-sided: Das | आरबीआई की नीतिगत कार्रवाई में बारीकी जरूरी, ये एकतरफा नहीं हो सकती: दास

आरबीआई की नीतिगत कार्रवाई में बारीकी जरूरी, ये एकतरफा नहीं हो सकती: दास

मुंबई, छह अगस्त भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को मौद्रिक नीति तय करते समय कई परस्पर विरोधी उद्देश्यों को साधना पड़ता है और उसकी कार्रवाई में बारीकी जरूरी है तथा ये एकतरफा नहीं हो सकती।

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, जबकि टिकाऊ आधार पर वृद्धि को बहाल करने के लिए उदार रुख को आगे बढ़ाया।

केंद्रीय बैंक ने 2021-22 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.4 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत और जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत अनुमानित है।

आरबीआई ने सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) पर आधारित मुद्रास्फीति के 2021-22 के दौरान 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। यह दूसरी तिमाही में 5.9 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.8 प्रतिशत रह सकती है। पहली तिमाही के दौरान सीपीआई मुद्रास्फीति के 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

दास ने कहा, ‘‘ये असाधारण वक्त हैं, जिससे हम निपट रहे हैं। कई धाराएं और विपरीत धाराएं हैं। कई परस्पर विरोधी उद्देश्य हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक को साधना है।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसलिए, आरबीआई की नीतिगत कार्रवाई में बारीकी जरूरी है तथा ये एकतरफा नहीं हो सकती। यह एक बारीक नीति प्रतिक्रिया होनी चाहिए, और हमने ठीक यही करने की कोशिश की है।’’

उनसे पूछा गया था कि क्या उच्च मुद्रास्फीति और लगातार उदार रुख परस्पर विरोधी संकेत देते हैं।

आरबीआई ने सीपीआई मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें दो प्रतिशत का उतार-चढ़ाव हो सकता है। जून 2021 में सीपीआई मुद्रास्फीति 6.26 प्रतिशत थी, जो मई 2021 में 6.3 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI's policy action needs granularity, it cannot be one-sided: Das

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे