RBI लाएगा 100 रुपये के नए नोट, अगस्त तक होंगे पब्लिक को उपलब्ध, जानिए किस कलर के होंगे ये नोट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 17, 2018 02:58 PM2018-07-17T14:58:00+5:302018-07-17T14:58:00+5:30

नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने पहले 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट जारी किये और बाद में 200 रुपये और 50 रुपये के नोट जारी किये।

rbi is printing 100 rs new note of violate colour may seen the light in august | RBI लाएगा 100 रुपये के नए नोट, अगस्त तक होंगे पब्लिक को उपलब्ध, जानिए किस कलर के होंगे ये नोट

RBI लाएगा 100 रुपये के नए नोट, अगस्त तक होंगे पब्लिक को उपलब्ध, जानिए किस कलर के होंगे ये नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 रुपये के नए नोट छापने शुरू कर दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये के नये नोट बैंगनी रंग के होंगे। रिजर्व बैंक पहले ही 50 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के उस समय प्रचलित नोटों को उसी रात 12 बजे से बन्द कर दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने पहले 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट जारी किये और बाद में 200 रुपये और 50 रुपये के नोट जारी किये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये के नये नोटों की छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त तक 100 रुपये के नये नोट बाजार में आ जायेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये के नोट होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है।


बता दें कि आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में 200 रुपए का नया नोट जारी किया था. ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी होगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच राय-मशविरे के बाद ही फैसला किया जाता है.

Web Title: rbi is printing 100 rs new note of violate colour may seen the light in august

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RBIआरबीआई