RapidX Train: यात्रियों को ट्रेन के भीतर सुविधाओं में मदद करेगा विशेष सहायक, एनसीआरटीसी से जुड़ी समस्त जानकारी देगा, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय में कमी आएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2023 02:00 PM2023-04-20T14:00:00+5:302023-04-20T14:08:15+5:30

RapidX Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर पर रैपिडएक्स सेवा से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय में कमी आएगी।

RAPIDX Trains To Have Flight-Like Services, NCRTC To Provide Attendants On Delhi-Ghaziabad-Meerut Route | RapidX Train: यात्रियों को ट्रेन के भीतर सुविधाओं में मदद करेगा विशेष सहायक, एनसीआरटीसी से जुड़ी समस्त जानकारी देगा, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय में कमी आएगी

पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स नाम दिया है।

Highlights कॉरिडोर को 2025 तक जनता के लिए शुरू करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है।पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स नाम दिया है।पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है। 

RapidX Train: रैपिडएक्स ट्रेन सेवाओं में एक विशेष ट्रेन सहायक होगा जो यात्रियों को ट्रेन के भीतर सुविधाओं में मदद करेगा और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन एक ऑपरेटर द्वारा चलाई जाएगी और यात्रियों की सहायता के लिए ट्रेन में हमेशा एक ट्रेन सहायक होगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अनुसार सहायक यात्रियों को यात्रा से जुड़ी समस्त जानकारी देगा। वह यात्रा के दौरान सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी भी प्रदान करेगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर पर रैपिडएक्स सेवा से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय में कमी आएगी।

एनसीआरटीसी पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 2025 तक जनता के लिए शुरू करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है। भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स नाम दिया है।

अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन आरआरटीएस गलियारे पर चलेंगी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है। इस सेवा को रैपिडएक्स का नाम दिया गया है क्योंकि यह पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है। 

 

Web Title: RAPIDX Trains To Have Flight-Like Services, NCRTC To Provide Attendants On Delhi-Ghaziabad-Meerut Route

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे