रामको सीमेन्ट के तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 201.35 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:24 IST2021-02-03T20:24:35+5:302021-02-03T20:24:35+5:30

Ramco Cement's third quarter single net profit of Rs 201.35 crore | रामको सीमेन्ट के तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 201.35 करोड़ रुपये

रामको सीमेन्ट के तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 201.35 करोड़ रुपये

चेन्नई, तीन फरवरी रामको सीमेंट्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 201.35 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान महानगर स्थित इस सीमेंट निर्माता कंपनी ने 94.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा, 31 दिसंबर को समाप्त होने वाले नौ महीने की अवधि के दौरान, बढ़कर 546.72 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 454.92 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में कुल व्यापक आय पहले के 95.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 202.86 करोड़ रुपये हो गयी।

31 दिसंबर को समाप्त होने वाली नौ महीने की अवधि में, कुल व्यापक आय 455.43 करोड़ रुपये के बढ़कर 548.47 करोड़ रुपये हो गयी। क्षमता विस्तार कार्यक्रम के लिए 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होने वाली नौ महीने की अवधि के दौरान, कंपनी का पूंजीगत व्यय 1,166 करोड़ रुपये का हुआ।

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 तक पूंजीगत व्यय 537 करोड़ रुपये था।

31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए सीमेंट बिक्री की मात्रा एक साल पहले के 28.44 लाख टन के मुकाबले घटकर 26.14 लाख टन रही।

तिमाही के दौरान बिक्री का आकार, दक्षिणी राज्यों में मानसून के विस्तारित एवं सामान्य से अधिक मानसून रहने कारण प्रभावित हुई, जबकि कंपनी ने पूर्वी बाजारों में अच्छी वृद्धि देखी।

पवन ऊर्जा कारोबार पर, कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान, पवन ऊर्जा फार्मों ने 3.50 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जबकि पिछली इसी अवधि में यह उत्पादन 1.49 करोड़ यूनिट का था।

31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में पवन ऊर्जा व्यवसाय से आय 8.50 करोड़ रुपये की हुई, जबकि पहले यह 1.80 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramco Cement's third quarter single net profit of Rs 201.35 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे