राल्सन ने भारत में डनलप ब्रांड के विपणन अधिकार हासिल किए
By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:13 IST2021-07-30T17:13:40+5:302021-07-30T17:13:40+5:30

राल्सन ने भारत में डनलप ब्रांड के विपणन अधिकार हासिल किए
नयी दिल्ली, 30 जुलाई टायर विनिर्माता राल्सन (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में डनलप ब्रांड के विपणन अधिकार हासिल कर लिए हैं।
लुधियाना स्थित कंपनी ने कहा कि अब उसकी योजना दोपहिया और तिपहिया श्रेणियों के लिए डनलप ब्रांड के तहत सुपर प्रीमियम टायर पेश करने की है।
राल्सन इस समय पूरे भारत में 2,000 से अधिक डीलरशिप के नेटवर्क के जरिए बाइक, स्कूटर, मोपेड, तिपहिया और ट्रैक्टर के लिए टायर बनाती और बेचती है।
राल्सन इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के साथ कंपनी प्रीमियम दोपहिया और तिपहिया टायर बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।