Rajasthan Employees: 600000 कर्मचारी को त्योहार पर तोहफा?, 6774 रुपये बोनस...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2024 09:40 PM2024-10-12T21:40:26+5:302024-10-12T21:41:28+5:30

Rajasthan Employees: राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है।

Rajasthan Employees Gift to 600000 employees on festival Ad-hoc bonus of Rs 6774 live updates | Rajasthan Employees: 600000 कर्मचारी को त्योहार पर तोहफा?, 6774 रुपये बोनस...

file photo

Highlights7000 रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस देय होगा।

Rajasthan Employees:राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने को मंजूरी दे दी है। इससे लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया गया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसके अनुसार इसके तहत राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है।

इस तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। तदनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस देय होगा।

जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। बयान के अनुसार तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपये होगा। तदर्थ बोनस पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा। 

Web Title: Rajasthan Employees Gift to 600000 employees on festival Ad-hoc bonus of Rs 6774 live updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे