Q4 Results Today: इंफोसिस समेत इन 18 कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आज होंगे जारी, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: April 18, 2024 10:44 AM2024-04-18T10:44:25+5:302024-04-18T10:58:07+5:30

Q4 Results Today: बाजार में आज कुल 19 कंपनियां को लेकर चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले है। इनमें इंफोसिस लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड होने जा रहे हैं।

Q4 Results Today 19 company financial year fourth quarterly release today | Q4 Results Today: इंफोसिस समेत इन 18 कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आज होंगे जारी, जानें

फाइल फोटो

HighlightsQ4 Results Today: आज 19 कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगेQ4 Results Today: इन शेयरों में इंफोसिस के नतीजे अच्छे आने की है उम्मीद Q4 Results Today: इंफोसिस समेत बजाज ऑटो के भी नतीजे आएंगे

Q4 Results Today: बाजार में आज कुल 19 कंपनियां को लेकर चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले है। इनमें इंफोसिस लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड समेत कई और कंपनियों के नाम शामिल हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

इनमें नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड, एडविक कैपिटल लिमिटेड, ईम्को एलेकॉन (इंडिया) लिमिटेड, गुजरात होटल्स लिमिटेड, नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड, ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, आर.एस.सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड, सनथनगर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, शिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सुराणा सोलर लिमिटेड और स्वराज इंजन लिमिटेड शामिल हैं और 18 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी हो जाएंगे।

इंफोसिस की पहली तीन तिमाही के दौरान बड़े सौदे के कुल अनुबंध मूल्य के साथ इंफोसिस की डीलों अच्छी रही हैं, जो अब 13.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, इससे पता चलता है कि कंपनी ने सालाना आधार पर कारोबार 70 फीसदी से अधिक किया है। 

इंडिया इंक को पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च तिमाही में ऑटो और बीएफएसआई जैसे घरेलू कार्यों में लगने वाले तेल, गैस और मेटल लैगिंग, जैसे वैश्विक दुविधा होने के कारण मध्यम आय की रिपोर्ट के भी सामने आने की उम्मीद है।

दूसरी सबसे बड़ी IT सेवा कंपनी इंफोसिस के खर्च में कमी के बीच Q4FY24 में आंकड़े बहुत ज्यादा अच्छा न होने की उम्मीद मार्केट विश्लेषक जता रहे हैं। जबकि, राजस्व में क्रमिक रूप से गिरावट का अनुमान है, कमजोर वृद्धि के कारण EBIT मार्जिन सपाट रह सकता है।

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के मार्च 2024 में हुए समाप्त तिमाही में मजबूत वृद्धि, बेहतर प्राप्तियों और उच्च औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के कारण मजबूत आय दर्ज करने की उम्मीद जताई गई है।

Web Title: Q4 Results Today 19 company financial year fourth quarterly release today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे