Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल पर 61 और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया, जानें जेब पर असर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया झटका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2024 03:18 PM2024-09-05T15:18:46+5:302024-09-05T16:42:49+5:30
Punjab Petrol-Diesel Price Hike: ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने को मंजूरी दे दी। पेट्रोल पर वैट 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इस संबंध में निर्णय यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया जाएगा।
VIDEO | Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) held a meeting with farmers in Chandigarh earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/ydtOFwDGQP
चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। वैट बढ़ जाने से कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। अमृतसर में पेट्रोल में कीमत सुबह 96.82 था, जो अब बढ़कर 97.43 हो गया है। डीजल की कीमत 87.11 प्रति लीटर से बढ़कर 88.03 हो गया था। जनता की जेब ढीली होने वाली है।
पंजाब मंत्रिमंडल ने उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसले को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया। इस कदम से राज्य सरकार के खजाने में प्रतिवर्ष 1,500-1,800 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की उम्मीद है। हालांकि, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि घरेलू श्रेणी के लिए प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना जारी रहेगी।
नवंबर, 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार ने सात किलोवाट तक के ‘कनेक्टेड लोड’ वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पिछली सरकार के फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चीमा ने पत्रकारों से कहा कि पिछली सरकार ने सात किलोवाट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उस फैसले को आज वापस लेते हैं। ’’
मंत्री ने कहा कि हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई 300 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना जारी रहेगी। इस निर्णय को वापस लेने से राज्य सरकार को होने वाली आय के बारे में पूछे जाने पर चीमा ने कहा, ‘‘ इससे 1,500-1,800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।’’