April 2025: रहिए तैयार, 11 दिन बाद लगेंगे झटके?, हुंदै, होंडा, किआ इंडिया, मारुति और टाटा मोटर्स 1 अप्रैल से बढ़ाएंगे दाम, जानें कितना असर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 20, 2025 15:58 IST2025-03-20T11:16:13+5:302025-03-20T15:58:48+5:30

April 2025: स्टील और एल्युमीनियम की बढ़ती कीमतों, कमजोर होते रुपये और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने उत्पादन खर्च में काफी वृद्धि की है।

price 1 April 2025 live Maruti, Tata Motors BMW Kia India Maruti Hyundai, Honda Renault India Announce Price Hikes Be ready shocks 11 days know how much impact | April 2025: रहिए तैयार, 11 दिन बाद लगेंगे झटके?, हुंदै, होंडा, किआ इंडिया, मारुति और टाटा मोटर्स 1 अप्रैल से बढ़ाएंगे दाम, जानें कितना असर

file photo

HighlightsApril 2025: अप्रैल 2025 से कार की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।April 2025: पहले अपनी खरीदारी करने का यही सबसे अच्छा समय हो सकता है!April 2025: मारुति और टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

April 2025: नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल, 2025) की शुरुआत से सिर्फ़ 11 दिन बाकी है। कई प्रमुख वाहन निर्माताओं हुंदै, होंडा, किआ इंडिया, मारुति और टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कीमतें बढ़ने से पहले अपनी खरीदारी करने का यही सबसे अच्छा समय हो सकता है! भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी अप्रैल 2025 से कार की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। स्टील और एल्युमीनियम की बढ़ती कीमतों, कमजोर होते रुपये और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने उत्पादन खर्च में काफी वृद्धि की है।

  

हुंदै, होंडा अप्रैल से बढ़ाएंगी अपने वाहनों के दाम

वाहन विनिर्माता कंपनियों हुंदै मोटर इंडिया और होंडा कार्स ने बढ़ती उत्पादन लागत को देखते हुए अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि वह अप्रैल, 2025 से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। वाहन मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमत वृद्धि की मात्रा निर्धारित होगी। कंपनी ने कहा कि कीमत वृद्धि का यह फैसला उत्पादन की बढ़ती लागत, जिंसों के बढ़े दाम और उच्च परिचालन लागत को देखते हुए किया गया है।

इस बीच, होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि करने वाली है। इसके पहले मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। 

किआ इंडिया अप्रैल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी 

किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि, मुख्य रूप से सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण है।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वोत्तम वाहन पेश करने का प्रयास किया है।’’ हालांकि, बढ़ती लागत के कारण हम एक अप्रैल से सभी मॉडल के दाम में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेंगे।

बरार ने कहा, ‘‘हालांकि हम समझते हैं कि मूल्य समायोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि हम उच्च गुणवत्ता वाले, तकनीकी रूप से उन्नत वाहन प्रदान करना जारी रख सकें, जिसकी हमारे ग्राहक किआ से अपेक्षा करते हैं।’’

टाटा मोटर्स अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की मंगलवार को मंशा जाहिर की। कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, मूल्य समायोजन कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए किया जा रहा है। मूल्य वृद्धि की सीमा मॉडल और संस्करण के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने हालांकि प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना की घोषणा की है।

मारुति की कारें अप्रैल से चार प्रतिशत तक महंगी होंगी, टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाएगी

मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की। ये कंपनियां कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए इस साल दूसरी बार यह कदम उठा रही हैं। मारुति सुजुकी ने कहा कि वह अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।

वहीं, टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर कंपनी ने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने कहा कि कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कंपनी लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।

मारुति सुजुकी वर्तमान में घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन इनविक्टो तक विभिन्न मॉडल बेचती है। इनकी कीमत क्रमशः 4.23 लाख रुपये और 29.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इस साल जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

होंडा कार्स इंडिया के भी प्रवक्ता ने कहा कि वाहन विनिर्माता अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। टाटा मोटर्स ने कहा कि वह बढ़ती उत्पादन लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। 

रेनॉल्ट इंडिया अप्रैल से कीमतों में दो प्रतिशत तक की करेगी बढ़ोतरी

वाहन विनिर्माता रेनॉल्ट इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा, वृद्धि की सीमा अलग-अलग संस्करण और मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (कंट्री) वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, ‘‘ लंबे समय तक कीमतों को बनाए रखने के हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि ने इस मूल्य समायोजन को आवश्यक बना दिया है।’’

वाहन विनिर्माता ने बताया कि फरवरी 2023 के बाद से रेनॉल्ट इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्य वृद्धि है। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार विनिर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।

बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार श्रृंखला की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कार विनिर्माता इस साल दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने बयान में कहा, नई कीमतें एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी।

इससे पहले दिन में, वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। फरवरी, 2023 के बाद से रेनो इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्यवृद्धि है। मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार विनिर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

Web Title: price 1 April 2025 live Maruti, Tata Motors BMW Kia India Maruti Hyundai, Honda Renault India Announce Price Hikes Be ready shocks 11 days know how much impact

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे