पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:52 IST2021-04-29T22:52:09+5:302021-04-29T22:52:09+5:30

Power Grid Invite's IPO gets 10 percent subscription on first day | पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला

पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार बिक्री पेशकश के लिये रखे गये 42,54,25,000 इकाइयों में से 4,32,42,100 इकाइयों के लिये बोलियां आयीं। संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के मामले में 19 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 4,993.48 करोड़ रुपये मूल्य के नये निर्गम जबकि शेरधारकों ने 2741.50 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर हिस्सेदारी बिक्री के लिये रखी है।

पेशकश के लिये कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति यूनिट है। बोली के लिये आखिरी दिन तीन मई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (पावर ग्रिड इनविट) ने बुधवार को बड़े निवेशकों से 3,480 करोड़ रुपये से अधिक जुटाया था।

पावर ग्रिड इनविट यूनिट बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Grid Invite's IPO gets 10 percent subscription on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे