PMC बैंक घोटाले में अब 2 ऑडिटर भी गिरफ्तार, निदेशकों को नहीं मिली अग्रिम जमानत

By भाषा | Published: November 12, 2019 03:38 AM2019-11-12T03:38:09+5:302019-11-12T03:38:09+5:30

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 4355 करोड़ रुपये के पीएमसी बैंक घोटाला मामले में सोमवार की रात को दो ऑडिटर को गिरफ्तार किया।

PMC Bank matter: Economic Offences Wing (EOW) arrested two auditors | PMC बैंक घोटाले में अब 2 ऑडिटर भी गिरफ्तार, निदेशकों को नहीं मिली अग्रिम जमानत

PMC बैंक घोटाले में अब 2 ऑडिटर भी गिरफ्तार, निदेशकों को नहीं मिली अग्रिम जमानत

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ऑडिटर जयेश संघानी और केतन लकड़वाला घोटाले के वक्त आधिकारिक ऑडिटर थे। गिरफ्तार ऑडिटर जयेश संघानी और केतन लकड़वाला को 12 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुम्बई महानगर की एक सत्र अदालत ने घोटाला प्रभावित पंजाब एवं महाराष्ट्र सहाकारिता बैंक (पीएमसी) के दो निदेशकों द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस टी सूर ने परमीत सोढ़ी और सुरजीत सिंह नारंग की याचिका खारिज कर दी और कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है।

एक अन्य घटनाक्रम में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 4355 करोड़ रुपये के पीएमसी बैंक घोटाला मामले में सोमवार की रात को दो ऑडिटर को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ऑडिटर जयेश संघानी और केतन लकड़वाला घोटाले के वक्त आधिकारिक ऑडिटर थे और संदेह है कि बैंक के कुछ शीर्ष अधिकारियों की अनियमितता छिपाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि घोटाला प्रभावित पीएमसी बैंक की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट किया जा रहा है।

Web Title: PMC Bank matter: Economic Offences Wing (EOW) arrested two auditors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे