PM Kisan Samman Nidhi: घर बैठे निकाल सकेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के रुपये, नहीं जाना पड़ेगा बैंक या एटीएम, ये करना होगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2022 07:39 PM2022-06-03T19:39:41+5:302022-06-03T19:41:40+5:30

PM Kisan Samman Nidhi: वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया, " किसानों को किसान सम्मान निधि के रुपये निकालने के लिए बैंक शाखा या एटीएम में जाना पड़ता है और ग्रामीण इलाकों में यह दुरूह होता है। हम किसानों के लिए इसे सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।''

PM Kisan Samman Nidhi 6000 thousand per year able withdraw money home not go bank or ATM Postal Department started initiative | PM Kisan Samman Nidhi: घर बैठे निकाल सकेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के रुपये, नहीं जाना पड़ेगा बैंक या एटीएम, ये करना होगा काम

वर्ष में तीन बार दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजी जाती है। 

Highlightsघर पर 'पीएम किसान सम्मान निधि' के रुपये प्राप्त कर सकते हैं।डाक प्रतिनिधि उनके घर आएगा। यह अभियान चार जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा।

PM Kisan Samman Nidhi: डाक विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली धनराशि को सुगमता से मुहैया कराने की पहल की है। किसान अब डाक विभाग की मदद से अपने घर पर 'पीएम किसान सम्मान निधि' के रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया, " किसानों को किसान सम्मान निधि के रुपये निकालने के लिए बैंक शाखा या एटीएम में जाना पड़ता है और ग्रामीण इलाकों में यह दुरूह होता है। हम किसानों के लिए इसे सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।''

यादव ने बताया कि डाक विभाग पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 'आपका बैंक, आपके द्वार' अभियान शुरू कर रहा है। उन्होंने बताया कि किसान अपने आधार से जुड़े बैंक खाते से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के साथ किसान सम्मान निधि के रुपसे घर बैठे निकाल सकते हैं।

इसके लिए एक डाक प्रतिनिधि उनके घर आएगा। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान चार जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं जो प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। वर्ष में तीन बार दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजी जाती है। 

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi 6000 thousand per year able withdraw money home not go bank or ATM Postal Department started initiative

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे