लाइव न्यूज़ :

इलेक्ट्रिक वाहन पर केंद्रित कंपनियों को कर्ज देने के लिये संस्थान गठित करने की योजना: गडकरी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक जुलाई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित कंपनियों को कर्ज उपलब्ध कराने को लेकर संस्थान गठित करने की योजना बना रही है। साथ ही यह संस्थान सार्वजनिक परिवहन और वाणिज्यिक वाहन खंड को ऋण देने के लिए नये वित्तीय साधनों को सुगम बनाएगा।

इंडिया ग्लोबल फोरम 2021 को संबोधित करते हुए गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार निर्माण उपकरण वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करने के लिये प्रोत्साहन लाने की योजना बना रही है।

हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का वित्त पोषण उद्योग 2030 में 3.7 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है जो मौजूदा खुदरा वाहन वित्त उद्योग का करीब 80 प्रतिशत है।

नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) की रिपोर्ट ‘मोबिलाइजिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंसिंग इन इंडिया’ में यह भी कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं को वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें उच्च ब्याज दरें, उच्च बीमा दरें और मूल्य के अनुपात में कम ऋण शामिल हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘‘सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान देने वाली कंपनियों को वित्त उपलब्ध कराने को लेकर संस्थान गठित करने की योजना बना रही है। साथ ही यह संस्थान सार्वजनिक परिवहन और वाणिज्यिक वाहन खंड को ऋण देने के लिए नये वित्तीय साधनों को सुगम बनाएगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये प्राथमिकता देता रही है।

मत्री ने कहा, ‘‘देश का इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं का पूरा समर्थन कर रही है।’’

गडकरी ने कहा कि बैटरी की लागत एक इलेक्ट्रिक वाहन का 50 प्रतिशत है और भारत के अनुसंधान संस्थान ऐसे वाहनों के लिए वैकल्पिक बैटरी तकनीक पर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल नीलामी में मचेगा तूफान! ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर होगी पैसों की बारिश?

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

कारोबार30 नवंबर तक नए, मौजूदा और सेवानिवृत्त सहित कुल 122123 केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने यूपीएस को चुना

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारअब तक 17.24 लाख टोकन से 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों  को 7 हजार 771 करोड़ रुपए का भुगतान 

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार

कारोबारनवंबर में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर निर्यात, आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर

कारोबारआरएचएफएल में 2,965 और आरसीएफएल में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश, अनिल अंबानी समूह मामले में यस बैंक के राणा कपूर से पूछताछ

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट