लाइव न्यूज़ :

12 सितंबरः मुंबई में पेट्रोल 90 और डीजल 80 के करीब, जानिए अपने शहर का रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 12, 2018 12:34 IST

Petrol-diesel rates today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 12 सितंबर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक बुधवार (12 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.96 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 88.35 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 73.06 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 77.55 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। जानिए कीमतें-

12 सितंबर को पेट्रोल की कीमत

शहर

बुधवार की कीमतें

दिल्ली80.96 रुपए
कोलकाता82.83 रुपए
मुंबई88.35 रुपए
चेन्नई84.15 रुपए

चार महानगरों में 12 सितंबर को डीजल की कीमत:-

दिल्ली73.06 रुपए
कोलकाता74.9 रुपए
मुंबई77.55  रुपए
चेन्नई

77.22 रुपए

* ये रेट 12 सितंबर 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

पेट्रोल, डीजल कीमतों में एक रू की कटौती करेगी ममता सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर एक रूपए की कटौती करेगी। उन्होंने केंद्र से कहा कि ईंधन की कीमतों पर वह सेस कम करे।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिलहाल हमने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर एक-एक रूपए कम करने का फैसला किया है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह डीजल और पेट्रोल पर सेस कम करने के बारे में विचार करे। ’’ राज्य वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि से ईंधन के ये मूल्य लागू होंगे। 

तृणमूल सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में नौ गुना वृद्धि कर दी जबकि वैश्चिक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं। बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के बारे में नहीं सोच रही है। 

उन्होंने कहा, ' केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ा रही है और यह वित्तीय 'कुप्रबंधन' है। हमारी सरकार ने इन वर्षों में कभी भी बिक्री कर या सेस नहीं बढ़ाया।' मुख्यमंत्री ने इशारा किया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन्होंने भी ईंधन की कीमतें घटाई हैं। 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के वैट पर चार फीसदी कमी की घोषणा की है। इसके बाद राज्य में ईंधन की कीमतों में प्रति लीटर 2.5 रुपये की कमी आएगी। आंध्र प्रदेश सरकार ने भी सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर दो रुपये की कमी की घोषणा की है। 

बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रत्येक साल 48,000 करोड़ रुपये का ऋण केंद्र सरकार को चुका रही है। कोई भी अन्य राज्य इतनी राशि का ऋण केंद्र सरकार को अदा नहीं कर रहा है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट  के साथ)

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, 2 दिसंबर को जारी हुए ईंधन के दाम; यहां करें चेक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि