टीचर्स डे पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में ईंधन के क्या हैं रेट..

By आकाश चौरसिया | Published: September 5, 2024 09:51 AM2024-09-05T09:51:10+5:302024-09-05T10:12:46+5:30

Petrol Diesel Price: टीचर्स डे पर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं। सबसे ज्यादा कीमत आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कीमतें हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रु प्रति लीटर के ऊपर चल रही है।

Petrol Diesel Price Today 5 September on Teachers Day | टीचर्स डे पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में ईंधन के क्या हैं रेट..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPetrol Diesel Price: देश भर में ईंधन के दाम जारी Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल Petrol Diesel Price: दिल्ली में 94.72 रु प्रति लीटर है

Petrol Diesel Price: देश भर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी हो गए हैं, इन्हें जारी करने के लिए तेल मार्केटिंग कंपनी रोजना रेट अपडेट सुबह 6 बजे देती हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 95.2 रु प्रति लीटर है। दूसरी तरफ डीजल की बात यूपी के लिए की जाए तो, वहां 88.3 रु प्रति लीटर पर जारी है। 

यहां एक बात ध्यान रखें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि अंतरारष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमत क्या है। हालांकि, ईंधन की कीमतें रोजाना बदलती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं।

यहां जानें पेट्रोल के रेट
अगरतला- ₹97.47 0.00
आइज़वाल- ₹99.24 0.00
भुवनेश्वर- ₹101.05 0.00
चंडीगढ़- ₹94.24 0.00
दमन- ₹92.32 0.00
देहरादून- ₹93.45 0.00
इंफाल- ₹99.13 0.00
ईटानगर- ₹90.92 0.00
कराईकल- ₹93.98 0.00
कोहिमा- ₹97.70 0.00
दिल्ली- ₹94.72 0.00
पटना- ₹105.18 0.00
पांडिचेरी- ₹94.21 0.00
पोर्ट ब्लेयर- ₹82.42 0.00
शिलांग- ₹96.34 0.00
शिमला- ₹95.00

पेट्रोल की कीमतें जारी
आंध्र प्रदेश में 109.39 रु पेट्रोल प्रति लीटर 
अरुणाचल प्रदेश में 93.23 रु प्रति लीटर
गुवाहटी (असम) में 97.83 रु प्रति लीटर
पटना (बिहार) में 106.21 रु प्रति लीटर पेट्रोल 
चंडीगढ़ में 94.24 रु प्रति लीटर
दिल्ली में 94.72 रुपए प्रति लीटर 
दमन एंड दीव में 92.83 रु प्रति लीटर
दादर और नागर हवेली में 92.51 रु प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ में 101.68 रु प्रति लीटर

Web Title: Petrol Diesel Price Today 5 September on Teachers Day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे