लगातार दो दिन की स्थिरता के बाद आज (25 अक्टूबर) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। दोनों की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में आज 5 पैसे की गिरावट के बाद पेट्रोल 73.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.82 रुपये, मुंबई में 78.78 रुपये और चेन्नई में 75.99 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।
इससे पहले 24 अक्टूबर को पेट्रोल 73.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। कोलकाता में पेट्रोल 75.87 रुपये, मुंबई में 78.83 रुपये और चेन्नई में 76.04 रुपये प्रति लीटर बिका।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 66.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। कोलकाता में 68.42 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 69.24 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 69.77 रुपये प्रति लीटर है।
जानें अन्य शहरों में पेट्रोल की की कीमत-आगरा- 74.58 रुपया प्रति लीटरइलाहाबाद- 74.83 रुपया प्रति लीटर बैंगलोर- 75.61 रुपया प्रति लीटरभोपाल- 81.29 रुपया प्रति लीटर
अन्य शहरों में डीजल के दाम-आगरा- 66.62 रुपया प्रति लीटरइलाहाबाद- 74.87 रुपया प्रति लीटरबैंगलोर- 68.26 रुपया प्रति लीटरभोपाल- 72.32 रुपया प्रति लीटर
चारों महानगरों की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की सबसे कम है। इसकी वजह यहां पेट्रोल और डीजल पर वसूला जाने वाला सबसे कम टैक्स है।