पेंशनभोगियों ने अपने मामलों को उठाने के लिये संयुक्त मंच बनाया

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:05 PM2021-09-03T18:05:58+5:302021-09-03T18:05:58+5:30

Pensioners form joint forum to raise their issues | पेंशनभोगियों ने अपने मामलों को उठाने के लिये संयुक्त मंच बनाया

पेंशनभोगियों ने अपने मामलों को उठाने के लिये संयुक्त मंच बनाया

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मुद्दों को उठाने के लिये पेंशनभोगियों का संयुक्त मंच-‘नेशनल कॉर्डिनेशन ऑफ पेंशनर्स आर्गनाइजेशन’ (एनसीपीओ) बनाया गया है। एनसीपीओ ने एक बयान में कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी यानी 30 अगस्त, 2021 को भारतीय पेंशनर्स मंच, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, केरल प्रदेश बैंक पेंशनर्स संघ की अगुवाई में नये मंच का गठन किया गया है। एनसीपीओ देश के पेंशनभोगियों का संयुक्त मंच है। एनसीपीओ के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव वी एस यादव ने एक बयान में कहा कि आम मुद्दों को लेकर समन्वय तथा कई महत्वपूर्ण मसलों के समाधान प्राप्त करने को लेकर संगठन बनाया गया है।उन्होंने कहा कि ये मुद्दे हैं... पेंशन को आयकर से छूट, पेंशन की अतिरिक्त मात्रा के लिये आयु सीमा को संशोधित कर 80 वर्ष से 65 वर्ष करना, सेवानिवृत्ति के समय एकमुश्त लिये गये पेंशन के हिस्से के मामले में (पेंशन कम्युटेशन) मूल पेंशन की बहाली अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करना, बैंक पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के समान माना जाए , हर जिले में सीजीएचएस (केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं) केंद्र, गैर-सीजीएचएस पेंशनभोगियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, पेंशनभोगियों की 18 महीने से रूकी हुई महंगाई राहत जारी करना आदि। यादव ने कहा कि अगर एनसीपीओ को लगता है कि पेंशनभोगियों के किसी मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष संयुक्त रूप से उठाने की जरूरत है तो उसे उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष सीएच सुरेश संगठन के चेयरमैन होंगे वहीं केरल प्रदेश बैंक पेंशनर्स संघ के महासचिव के एस भट एनसीपीओ के संयुक्त समन्वयक होंगे। एनसीपीओ का कैंप कार्यालय दिल्ली में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pensioners form joint forum to raise their issues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiCHदिल्ली