पेपाल 2021 में अपने भारत स्थित विकास केन्द्रों में 1,000 से अधिक इंजीनियरों की भर्ती करेगा

By भाषा | Published: March 3, 2021 04:24 PM2021-03-03T16:24:52+5:302021-03-03T16:24:52+5:30

PayPal will recruit more than 1,000 engineers at its India-based development centers in 2021 | पेपाल 2021 में अपने भारत स्थित विकास केन्द्रों में 1,000 से अधिक इंजीनियरों की भर्ती करेगा

पेपाल 2021 में अपने भारत स्थित विकास केन्द्रों में 1,000 से अधिक इंजीनियरों की भर्ती करेगा

नयी दिल्ली, तीन मार्च डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेपाल ने बुधवार को कहा कि वह इस साल बेंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद स्थित भारत विकास केन्द्रों में 1,000 इंजीनियरों की भर्ती करे।

कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि पेपाल इन तीन शहरों में वर्ष के दौरान विकास केन्द्रों में 1,000 इंजीनिरयरों की भर्ती करेगा। इन केन्द्रों में ये भर्तिया साफ्टवेयर, उत्पाद विकास, डेटा विज्ञान, जोखिम विश्लेषण और व्यवसाय विश्लेषण के क्षेत्र में प्रवेश स्तर, मध्यम स्तर और वरिष्ठ भूमिकाओं में की जायेंगी।

कंपनी के देशभर में स्थित तीन ‘भारत प्रौद्योगिकी केन्द्रों’ में वर्तमान में 4,500 लोग काम कर रहे हैं।

पेपाल ने इन भर्तियों के लिये देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों से सीधे भर्ती करने की योजना की भी घोषणा की है।

कंपनी ने इस बात को माना है कि कोरोना महामारी के फैलने से लोगों का उिजिटल भुगतान की तरफ झुकाव बढ़ा हे। उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़कर पहल करने के रुख के फायदे भी बताये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PayPal will recruit more than 1,000 engineers at its India-based development centers in 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे