Patanjali Group: अगले पांच वर्षों में कारोबार बढ़ाकर 100000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य, बाबा रामदेव ने कहा-समूह की पहुंच दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2023 05:39 PM2023-06-16T17:39:14+5:302023-06-16T17:40:38+5:30

Patanjali Group: बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर उपभोक्ता समूह तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है।

Patanjali Group Target increase business 100000 crore rupees next five years Baba Ramdev said Group's reach about two billion people in 200 countries world | Patanjali Group: अगले पांच वर्षों में कारोबार बढ़ाकर 100000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य, बाबा रामदेव ने कहा-समूह की पहुंच दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक

कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

Highlightsकंपनी पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) इस लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगी।कारोबार अगले पांच वर्षों में 45,000-50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

Patanjali Group: पतंजलि समूह ने सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद उतारने की मंशा जताने के साथ ही अगले पांच वर्षों में अपना कारोबार बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये का करने का लक्ष्य रखा है। समूह के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर उपभोक्ता समूह तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) इस लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसका कारोबार अगले पांच वर्षों में 45,000-50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। रामदेव ने कहा, “हमारा लक्ष्य पतंजलि समूह के कारोबार को अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है।

अपनी सूचीबद्ध कंपनी पतंजलि फूड्स का कारोबार भी 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का इरादा है।” उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह का कारोबार करीब 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और इसने अब कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि समूह पतंजलि आयुर्वेद के माध्यम से किफायती उत्पाद पेश करता रहा है और अब वह पतंजलि फूड्स के माध्यम से उभरते उच्च-मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर भी उत्पाद पेश करेगा। उन्होंने कहा कि समूह की पहुंच दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक हो चुकी है।

Web Title: Patanjali Group Target increase business 100000 crore rupees next five years Baba Ramdev said Group's reach about two billion people in 200 countries world

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे