विदेशों में पामोलिन, सोयाबीन में मजबूती से यहां भी भाव ऊंचे, सरसों, मूंगफली पूर्ववत

By भाषा | Updated: December 22, 2020 18:37 IST2020-12-22T18:37:41+5:302020-12-22T18:37:41+5:30

Pamoline abroad, soybeans strengthened, prices too high, mustard, peanuts undone | विदेशों में पामोलिन, सोयाबीन में मजबूती से यहां भी भाव ऊंचे, सरसों, मूंगफली पूर्ववत

विदेशों में पामोलिन, सोयाबीन में मजबूती से यहां भी भाव ऊंचे, सरसों, मूंगफली पूर्ववत

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर अमेरिका के शिकागो में सोयाबीन और मलेशिया के बाजारों में पॉम तेल का भाव ऊंचा बोले जाने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, पामोलिन तेलों के भाव 50 से 100 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गये।

बाजार सूत्रों के अनुसार कल रात से शिकागो में सोयाबीन डीगम आधा प्रतिशत, सोयाबीन बीज दो प्रतिशत और सोयाबीन डीओसी का भाव डेढ प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया। यही वजह रही कि स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 50 रुपये बढ़कर 11,850 रुपये क्विंटल, वहीं सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर का भाव भी 50 रुपये बढ़कर 11,550 रुपये क्विंटल हो गया।

मलेशिया में पॉम तेल का बाजार .25 प्रतिशत बढ़ने से कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला भाव 70 रुपये बढ़कर 9,350 रुपये, आरबीडी पामोलिन दिल्ली 50 रुपये बढ़कर 10,850 रुपये हो गया। पामोलिन, कांडला भी 50 रुपये बढ़कर 9,950 रुपये क्विंटल बोला गया। हालांकि इस दौरान बिनौला मिल डिलीवरी तेल का भाव 10,250 रुपये पर टिका रहा।

सरसों तेल दादरी 12,050 रुपये और मूंगफली मिल डिलीवरी तेल गुजरात का भाव 13,500 रुपये पर पूर्ववत बोला गया। सोयाबीन और पामोलिन के भाव देशी तेलों से नीचे रहने के कारण इनमें मांग बरकरार है। क्योंकि देशी तेलों के भाव अभी भी इनके मुकाबले ऊंचे हैं।

सूत्रों का कहना है कि सरकार को घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देना चाहिये।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,080 - 6,130 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 - 2,175 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,970 - 2,080 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,850 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,750 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,250 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 10,850 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,950 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,300 - 4,525, लूज में 4,350- 4,410 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,450 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pamoline abroad, soybeans strengthened, prices too high, mustard, peanuts undone

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे