ओरिगो ने ‘ई-मंडी’ के जरिये आठ किसान खरीद केंद्र स्थापित किए

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:17 IST2021-11-15T18:17:07+5:302021-11-15T18:17:07+5:30

Origo sets up eight Farmer Procurement Centers through 'e-Mandi' | ओरिगो ने ‘ई-मंडी’ के जरिये आठ किसान खरीद केंद्र स्थापित किए

ओरिगो ने ‘ई-मंडी’ के जरिये आठ किसान खरीद केंद्र स्थापित किए

मुंबई, 15 नवंबर कृषि-वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच ओरिगो ने अपने प्लेटफॉर्म ई-मंडी के माध्यम से आठ किसान खरीद केंद्र (एफपीसी) स्थापित किए हैं। साथ ही कंपनी ने किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार पहुंच प्रदान करने के लिए निजी मंडी को जोड़ा है।

ओरिगो ने एक बयान में कहा कि यह डिजिटल मंच इन एफपीसी और निजी मंडी को संचालित करेगा। इसके जरिये राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच उपलब्ध होगी।

ई-मंडी 20 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ भी समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी ताकि एफपीओ के साथ काम करने वाले किसान निजी मंडी में दी जाने वाली सेवाओं तक पहुंच सकें और सेवाओं और राष्ट्रीय बाजार पहुंच के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसानों और एफपीओ का नामांकन भी कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Origo sets up eight Farmer Procurement Centers through 'e-Mandi'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे