ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:00 IST2021-08-12T19:00:09+5:302021-08-12T19:00:09+5:30

Oil India's net profit up 221 percent in the first quarter | ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा

ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 12 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से चाल वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई।

कंपनी द्वारा शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार, अप्रैल-जून 2021 में उसे 1,214.65 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। यह एक साल पहले इसी अवधि के 377.63 करोड़ रुपये के लाभ से तीन गुना से भी ज्यादा है।

कंपनी की आय पिछले साल की इसी तिमाही के 4,334.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,276.58 करोड़ रुपये हो गयी।

ऑयल इंडिया का कच्चे तेल की बिक्री से कर-पूर्व लाभ अप्रैल-जून 2020 के 28.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,101.62 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2020 में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थीं जो कई दशकों में सबसे निचला स्तर था।

वहीं प्राकृतिक गैस से जुड़ा कंपनी का घाटा 57.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 88.58 करोड़ रुपये हो गया। ऑयल इंडिया सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर गैस बेचती है जो उत्पादन की लागत से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil India's net profit up 221 percent in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे